राष्ट्रीय एकता का यह संगम दिखाता है कि पूर्वांचली भारत के हर कोने में जुड़ जाते हैं राष्ट्रीयता के बोध से। हरियाणा वासियों का भी आभार कि उन्होंने पूर्वांचलियों को उतना ही अपना माना जितना वोह हरियाणा वासियों को मानते हैं। ऐसे जुड़ता है देश और ऐसे ही आती है एकता ।
आज सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री कमल यादव जी के नेतृत्व मे भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ की बैठक, प्रकोष्ठ की संगठनात्मक विस्तार हेतु की गयी। इस बैठक मे अपने अपने क्षेत्र के जाने माने लोगों ने शिरकत किया। जिला अध्यक्ष आदरणीय कमल यादव जी ने संगठनात्मक मजबूती पर प्रकाश डाला और यह कहा कि हमें पूरी दृढ़ता के साथ आने वाले दिनों मे अच्छे से अच्छे परिणाम देना है और अबकी बार 400 का नारा सफलीभूत करना है।
बैठक में शामिल सभी लोगों ने पार्टी की मजबूती और आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को अपार मतों से जिताने के लिए अपने विचार और सुझाव रखें।भाग लेने वाले सभी सम्मानित और भाजपा के प्रति समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं को बहुत बहुत धन्यवाद।
दीपक वर्मा
जिला संयोजक भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ गुरुग्राम।
महामंत्री, सुशांत लोक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन। सचिव, Confederation of NCR RWA.
![](https://socialmedianet.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0031-1024x457.jpg)
![](https://socialmedianet.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0032-1-1024x457.jpg)
![](https://socialmedianet.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0023-1024x457.jpg)